टीआरपी डेस्क। भोपाल के एयरपोर्ट रोड पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले की एक गाड़ी को टक्कर मारने के बाद एक ट्रक ने पुलिस के लिए सिरदर्द खड़ा कर दिया। फिल्मी अंदाज में 100 किलोमीटर तक ट्रक को रोकने की कोशिशें नाकाम रहीं, क्योंकि चालक ने रास्ते में कई थानों के सामने लगे स्टॉपर तोड़ दिए, पुलिस वाहनों को टक्कर मारी और टोल नाके पर बैरियर तोड़ते हुए भागता रहा।

स्टॉपर तोड़ते हुए पुलिसकर्मियों को घायल किया

गांधीनगर थाना पुलिस ने ट्रक को रोकने के लिए स्टॉपर लगाए, लेकिन चालक ने उन्हें रौंदते हुए तेज रफ्तार से ट्रक दौड़ा दिया। इस दौरान थाने के एएसआई नीरज चोपड़ा समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, वाहनों को कुचलने की कोशिश

परवलिया थाना पुलिस ने भी ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी और आगे बढ़ गया। राजगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिलने के बाद देहात ब्यावरा थाना प्रभारी बल के साथ टोल नाके पर पहुंचे। लेकिन ट्रक चालक ने वहां भी तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाते हुए प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

अंततः पचोर में घेराबंदी कर पकड़ा गया ट्रक चालक

ट्रक चालक ने पीछे खड़ी पुलिस की गाड़ियों और अन्य वाहनों को कुचलने की भी कोशिश की, जिससे थाना देहात ब्यावरा की मोबाइल, डायल 100 और अन्य पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। आखिरकार पुलिस ने ट्रक का पीछा कर पचोर के पास उसे पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान अजय मालवीय (निवासी शुजालपुर) के रूप में हुई, जबकि उसका साथी श्रीराम उर्फ करण परमार मौके से फरार हो गया। ट्रक का मालिक शकील उर्फ गोलू शेख है, जो शुजालपुर का रहने वाला है। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश कर रही है।