टीआरपी डेस्क। सीबीआई ने शुक्रवार को सेंट्रल जीएसटी के अधीक्षक को पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह राशि उन्होंने एक निजी व्यक्ति के माध्यम से ली थी। गिरफ्तारी के बाद, दोनों को शनिवार शाम विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया, जहां से सीबीआई ने उनसे पूछताछ के लिए रिमांड लिया है।

पूछताछ में एक मिश्रा का नाम सामने आया है, जिसकी जानकारी सीबीआई अब तलाश रही है।
सूत्रों के अनुसार, दुर्ग में स्थित लालचंद अठवानी की “द वर्ल्ड ऑफ ब्यूटी” नामक कंपनी पर 28 जनवरी को सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापा मारा था। इस छापेमारी में कई दस्तावेज़ जब्त किए गए थे, जिनमें गड़बड़ी पाई गई। इसके बाद, रायपुर के सेंट्रल जीएसटी अधीक्षक भरत सिंह ने विनय राय के माध्यम से लालचंद से मामले को सुलझाने के बदले में 34 लाख रुपए की मांग की।
लालचंद को यह मांग असमंजस में डालने वाली लगी और उन्होंने सीबीआई से शिकायत की। सीबीआई ने इसके बाद जाल बिछाकर लालचंद से 5 लाख रुपए केमिकल लगाकर दिए और उन्हें वीआईपी रोड पर बुलाया। जैसे ही वह रिश्वत लेते हुए मौके पर पहुंचे, सीबीआई ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।