0 बसना में अध्यक्ष पद से नाम वापसी की जांच रिपोर्ट आज सौंपी जाएगी पीसीसी को

महासमुंद। नगर पंचायत बसना के अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तुलसी बंजारा द्वारा एकाएक नामांकन वापस लेकर भाजपा प्रत्याशी की जीत का रास्ता तैयार कर दिया गया। इस घटनाक्रम के बाद तुलसी और उनके पति गौतम बंजारा कहां चले गये हैं, यह किसी को भी पता नहीं चल रहा है। इस बीच सरायपाली में प्रचार करने पहुंचे PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया कि बसना में बहुत बड़ी डील हुई है, जिसका खुलासा जल्द ही किया जायेगा।

दो प्रत्याशियों ने नामांकन लिया वापस

बसना में एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष की कांग्रेस प्रत्याशी तुलसी बंजारा और आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी अमरीन इरफान गिगानी ने नाम वापस ले लिया। जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी डॉ खुशबू अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित हो गईं। इस वाकये से कांग्रेस खेमे में हड़कंप मच गया।

PCC ने दिया जांच का आदेश

इस मामले की जानकारी मिलते ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तत्काल जांच के आदेश दिये। इसके बाद कल रविवार दोपहर को इस चुनाव के लिये नियुक्त पर्यवेक्षक अंकित बागबाहरा ने बसना में वरिष्ठ कांग्रेसजनों और सभी पार्षद प्रत्याशियों की बैठक ली। बैठक में वहां के पूर्व मंत्री देवेन्द्र बहादुर सिंह भी मौजूद थे। खबर है कि बैठक में 30 कार्यकर्ता व पार्षद प्रत्याशियों से बात की गई। इसमें कई तरह के खुलासे भी हुये हैं। बताया आया है कि आज इस मामले की जांच रिपोर्ट बंद लिफाफे में PCC को सौंप दी जाएगी।

कांग्रेस पर्यवेक्षक ने लगाया ये आरोप..

बसना चुनाव के लिये नियुक्त कांग्रेस के पर्यवेक्षक अंकित बागबाहरा ने एक बयान में पत्रकारों से कहा है कि भाजपा गांव से लेकर संसद तक धन बल और सत्ता का भय दिखाकर लोकतंत्र को कुचल रही है। बसना में ऐसा कर कांग्रेस प्रत्याशी को नाम वापस लेने के लिये विवश किया गया। इसकी कड़ी निंदा करते हुये उन्होंने कहा कि बसना में लोकतंत्र की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी तुलसी बंजारा व उसके समर्थक खुश थे। वे चुनाव लड़ने के लिये पहले से ही तैयार थे। फिर अचानक ऐसी कौन सी परिस्थिति सामने आ गई, जिसके कारण उन्होंने नाम वापस लिया। किसी का दबाव तो नहीं था?

मीडिया से घिरे पीसीसी चैयरमेन दीपक बैज

आज ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज महासमुंद जिले के सरायपाली क्षेत्र में पहुंचे और कांग्रेस के प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार में हिस्सा लिया। इसके बाद मीडिया कर्मियों ने उन्हें घेरते हुए सवाल किया, तब उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार एक साल में ही विफल हो चुकी है। अपनी नाकामी को छिपाने के लिए वह कांग्रेस पर तमाम आरोप लगा रही है, कांग्रेस के प्रत्याशियों की खरीद-फरोख्त कर रही है, उन्हें डरा-धमका कर नामांकन भरने से रोक रही है।

बसना में कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने के सवाल पर बैज ने कहा कि बसना में बहुत बड़ा डील हुआ है, कांग्रेस इसका खुलासा करेगी, थोड़ा इन्तजार कीजिये। उन्होंने कहा कि बसना में किस तरह खरीद फरोख्त हुई है उसे पूरे प्रदेश की जनता देखेगी।

दरअसल बसना में अध्यक्ष पद प्रत्याशी द्वारा नाम वापस लिए जाने की जांच पूरी करने के बाद रिपोर्ट आज ही पीसीसी को सौंपी जा रही है। माना जा रहा है कि इसके बाद कांग्रेस, ऐसे बागी नेताओं के खिलाफ कोई कठोर कदम उठाएगी।

बसना मामले पर दीपक बैज का बयान :