रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आईपीएस अरुणदेव गौतम को राज्य के 12वें पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में नियुक्त किया है। वे डीजीपी अशोक जुनेजा की जगह लेंगे, जिनके 6 महीने का एक्सटेंशन आज खत्म हो रहा है और इसके बाद अरुणदेव गौतम छत्तीसगढ़ पुलिस के मुखिया होंगे।

अरुणदेव गौतम ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं दी हैं। वे भोपाल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद उनका कैडर बदल गया और उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला। छत्तीसगढ़ में उन्होंने 6 जिलों के एसपी और दो रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में कार्य किया। साथ ही गृह सचिव के रूप में लंबे समय पदस्थ रहने की वजह से उन्हें मंत्रालय के कार्यप्रणाली का अच्छा अनुभव भी है।
अरुणदेव गौतम को एक सरल और सहज पुलिस अधिकारी के रूप में जाना जाता है। 1992 में आईपीएस सेवा में नियुक्ति के बाद उनकी पहली पोस्टिंग बिलासपुर में सीएसपी के रूप में हुई। सीएसपी के तौर पर वे अपनी पेट्रोलिंग को लेकर चर्चा में आए थे। वे रात के साथ-साथ सुबह चार बजे तक अपनी गाड़ी में शहर के सारे इलाकों और थानों का दौरा किया करते थे।