PM Modi Mahakumbh Visit

प्रयागराज। PM Modi Mahakumbh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच चुके हैं। करीब 11 बजे प्रधानमंत्री संगम में पवित्र स्नान करेंगे और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री छह साल बाद एक फिर महाकुंभ में डुबकी लगाने आ रहे हैं। इससे पहले 2019 कुम्भ में 24 फरवरी को उन्होंने गंगा स्नान कर सफाईकर्मियों के पांव पखारे थे।

PM Modi Mahakumbh Visit: तकरीबन ढाई घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे पीएम

वह सुबह दस बजकर पांच मिनट पर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से 10:30 बजे डीपीएस हेलीपैड आएंगे। वहां से सड़क मार्ग से 10:45 बजे अरैल घाट पहुंचेंगे और 11 बजे नाव से स्नान के लिए संगम जाएंगे। 11:30 बजे तक स्नान और त्रिवेणी के दर्शन-पूजन के बाद वह नाव से 11:45 बजे अरैल घाट पहुंचेंगे। वहां से 12 बजे डीपीएस हेलीपैड और 12:25 बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

PM Modi Mahakumbh Visit: पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों की तैनाती

प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के आसपास की सुरक्षा को लेकर एनएसजी ने पूरे क्षेत्र का कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही, मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस, पीएसी तथा आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है। गंगा के घाटों की सुरक्षा में भी बढ़ोतरी की गई है, और शहर से लेकर कुंभ नगरी तक संदिग्धों की जांच की जा रही है।