दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले ही भाजपा ने अपनी सफलता की शुरुआत कर दी है। दंतेवाड़ा जिले के 5 पंचायतों में भाजपा समर्थित सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। विधायक चैतराम अटामी और भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने सभी निर्विरोध सरपंचों को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी।

दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित गांवों से निर्विरोध चुने गए सरपंचों में नेलगोड़ा से सुखराम लेकामी, बुदपदर से घासीराम कश्यप, चेरपाल से मुनी बाई कश्यप, कारली 2 से रीना कश्यप, और हारला से शक्ति बेरला शामिल हैं।

वहीं, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के लिए छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होगा। नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और अब प्रचार जोरों पर है। 17 फरवरी, 20 फरवरी, और 23 फरवरी को सरपंच, पंच, जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान होगा।