रायपुर। पिछले दिनों राजधानी में VIP रोड पर एक विदेशी युवती द्वारा नशे की हालत में कार चलाते हुए दुपहिया को ठोकर मारने के बाद एक युवक की मौत हो गई थी। इस हादसे से सबक लेते हुए पुलिस ने एक बार फिर नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ अभियान शुरू किया है।

व्हीआईपी रोड, अटल नगर नवा रायपुर जिला रायपुर क्षेत्रातर्गत लगातार चारपहिया एवं दोपहिया वाहन चालको द्वारा शराब का सेवन कर तेज गति से वाहन चलाने की शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस महानिरीक्षक रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ० लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार बीती रात थाना प्रभारीगण माना कैम्प, राखी, मुजगहन, गोबरा नवापारा अभनपुर, मदिर हसौद, आरंग, खरोरा, विधानसभा के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा व्हीआईपी रोड, फुण्डहर चौक, पीटीएस चौक, नया रायपुर एयरपोर्ट तिराहा पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें शराब पीकर वाहन चलाते पाये गये 16 नग चारपहिया एवं 02 नग दोपहिया वाहन चालकों के विरुध्द धारा 185 मोटर यान अधिनियम तथा रायपुर के सिविल लाईन क्षेत्रातर्गत तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते पाये जाने वाले चारपहिया वाहन के विरुध्द 281, 125(A) BNS की कार्यवाही कर पृथक से 185 मोटर यान अधिनियम की कार्यवाही की गई। इस दौरान वाहन जप्त कर पृथक-पृथक इस्तगाशा तैयार किया जाकर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

पुलिस के मुताबिक नशे में पकड़े गये वाहन चालकों का लायसेंस निलंबित करने का प्रस्ताव परिवहन विभाग में भेजा जा रहा है।