रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी 33 जिलों में 49 नगर पालिका निगमों में हुए मतदान के फाइनल आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों में यह सामने आया है कि प्रदेश के कुछ जिलों में मतदान प्रतिशत बहुत ही अच्छा था, जबकि कुछ जिलों में मतदान में अपेक्षाकृत कमी रही।

कोरिया में सर्वाधिक 85 प्रतिशत मतदान

राज्य के पांच जिलों में कोरिया, गरियाबंद, कांकेर, मोहला-मानपुर और खैरागढ़-छुईखदान में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। इनमें सबसे पहले स्थान पर कोरिया है, जहां लगभग 85 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, गरियाबंद जिले में 84.6 प्रतिशत मतदान हुआ और यह दूसरे स्थान पर है।

रायपुर और बिलासपुर में सबसे कम मतदान

नगरपालिकाओं के मामले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और संस्कारधानी बिलासपुर के आंकड़े सबसे पीछे हैं। बिलासपुर में सबसे कम 51.37 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके बाद रायपुर का स्थान है, जहां 52.75 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया है। इन दोनों जिलों में मतदान में कमी देखने मिली।

बाकी जिलों में अधिक मतदान

अगर बाकी जिलों की बात की जाए तो वहां का मतदान प्रतिशत काफी अच्छा रहा है। अधिकांश जिलों में मतदान 60 प्रतिशत से ऊपर रहा और कई जिलों में यह आंकड़ा 70 प्रतिशत के आसपास देखा गया है। यह आंकडे दर्शाते हैं कि छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में नागरिकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।