टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया। घटना अरनपुर क्षेत्र के कमल पोस्ट के पास हुई, जहां CRPF 231 बटालियन के जवान सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान एक जवान का पैर आईईडी पर आ गया, जिससे विस्फोट हो गया। घायल जवान को तुरंत दंतेवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है।

इससे पहले 5 फरवरी को नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर आमदई माइंस में भी एक IED ब्लास्ट हुआ। नक्सलियों ने रास्ते में प्रेशर कुकर बम लगाया था, जिसकी चपेट में आकर एक मजदूर राजमन कोर्राम घायल हो गया। ब्लास्ट माइंस के पॉइंट जीरो पर हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घायल मजदूर को इलाज के लिए भेजा गया, जबकि सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी।
इस घटना से आक्रोशित मजदूरों ने काम बंद करने का ऐलान कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए जाते, तब तक वे काम नहीं करेंगे। गौरतलब है कि एक साल पहले भी इसी इलाके में हुए IED ब्लास्ट में दो मजदूरों की मौत हो चुकी है।