रायपुर। पूर्व महापौर एजाज ढेबर बुधवार की दोपहर EOW-ACB के दफ्तर पहुंचे। शराब घोटाला मामले में उन्हें पूछताछ के लिए 7 फरवरी को EOW के दफ्तर पेश होने नोटिस जारी किया गया था। वहीं, ढेबर ने चुनाव का हवाला देते हुए मतदान तक का समय मांगा था। अब ढेबर और उनके करीबियों से पूछताछ होगी।


बता दें कि शराब घोटाला मामले में पूर्व महापौर के बड़े भाई अनवर ढेबर को सरगना बताया गया था। फिलहाल अनवर इस समय न्यायिक रिमांड पर रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। वहीं, शराब घोटाले मामले में EOW और ED जांच कर रही है।
सूत्रों के अनुसार EOW को शराब घोटाले मामले में जांच के दौरान कुछ नए तथ्य मिले हैं। इन तथ्यों के आधार पर पूर्व महापौर को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद से राजनीतिक खेमों में यह चर्चा है कि पूछताछ शुरू होने के बाद ढेबर की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं।