रायपुर। 108 एम्बुलेंस सेवा से जुड़ी कंपनी जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस (JAES) के ऊपर पर इनकम टैक्स की टीम ने दबिश दी है। इस कंपनी के अवंती विहार स्थित ऑफिस के अलावा घर समेत कई ठिकानों पर सुबह के वक्त आईटी की टीमों ने छापा मारा और आय-व्यय से संबंधित दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी।

गौरतलब है कि JAES कंपनी के ऊपर फर्जी दस्तावेजों के सहारे 108 एम्बुलेंस सेवा का ठेका हथियाने के आरोप लग चुके हैं। इस तरह का मामला छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी उजागर हुआ है।