रायपुर। शराब घोटाला मामले के आरोपी अरुणपति त्रिपाठी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। हालांकि उन्हें अभी भी जेल में ही रहना होगा। इससे पहले SC ने आरोपी को सशर्त जमानत दी थी। त्रिपाठी को ED के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। हलांकि इसके बाद भी उन्हें जेल में ही रहना होगा।

दरअसल शराब घोटाले की जांच EOW की तरफ से भी की जा रही है। EOW की तरफ से दर्ज किए गए मामले में अभी अरुणपति त्रिपाठी को जमानत नहीं मिली है, लिहाजा उन्हें सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बावजूद जेल में ही रहना होगा।

अरुणपति त्रिपाठी पिछले 1 साल से ज्यादा समय से जेल में बंद हैं। बता दे कि शराब घोटाले को लेकर जांच लगातार जारी है। कई आरोपी अभी भी इस मामले में जेल में बंद हैं और कुछ से पूछताछ चल रही है।