रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव हुआ, यह केवल कहने की बात है। मतदाताओं को चुनाव के दौरान बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि वार्ड का परिसीमन कुछ इस प्रकार हुआ है कि वोटर कहीं का है और नाम किसी दूसरे बूथ पर आया। एक परिवार के सदस्यों का नाम अलग-अलग बूथों पर आया और कहीं तो पांच बूथ क्रॉस कर छठवें बूथ पर मतदान करना पड़ा।

परिसीमन गलत होने के मामले में हमने शिकायत की थी। आज इस गड़बड़ी की वजह से मतदान प्रतिशत में कमी देखने को मिली। प्रदेशभर में 100 जगहों पर ईवीएम खराब हुए, कुछ तो जल्दी बन गए और कुछ को घंटों लगे। बड़े शहरों में मतदान प्रतिशत में कमी जो आई, वह इसी का दुष्परिणाम है। ईवीएम खराब होने की सूचना मिलने पर लोग घरों से निकले ही नहीं।

धान खरीदी को लेकर भूपेश बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि धान के 160 लाख मीट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य रखा गया था लेकिन 145 लाख मीट्रिक टन की खरीदी हुई। किसानों को हतोत्साहित करने सारे हथकंडे अपनाए गए, टोकन की दिक्कत, बारदानों की कमी के साथ कई अव्यवस्थाएं थी जिसकी वजह से 15 लाख मीट्रिक टन कम धान खरीदी हुई। धान खरीदी को लेकर कांग्रेस ने लगातार दबाव बनाया तो सरकार को बाध्य होना पड़ा और 145 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हुई।