रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार पोस्टर वॉर तेज हो गया है! पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जोरदार पलटवार किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर BJP ने एक कार्टून पोस्टर शेयर किया है, जिसमें सीएम विष्णुदेव साय को महाकुंभ में स्नान करते और दूसरी ओर भूपेश बघेल को चर्च-मस्जिद की ओर जाते हुए दिखाया गया है।

साथ ही पोस्टर के कैप्शन में लिखा- राग आलाप विशेष धर्म का, हिंदू से मुख मोड़े भूपेश। हिंदुओं के पीठ में छुरा घोंपे यही कांग्रेस विशेष।

BJP का यह तंज भूपेश बघेल के उस बयान के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि BJP सरकार ने महाकुंभ को धार्मिक आस्था की बजाय “राजनीतिक प्रदर्शन” बना दिया है।

बता दें कि भूपेश बघेल ने प्रयागराज में भाजपा सरकार के कैबिनेट और विधायकों के महाकुंभ स्नान पर निशाना साधते हुए कहा था कि धर्म, कर्म, दान अपने पैसों से किया जाता है, लेकिन BJP सरकार ने कुंभ को एक प्रचार अभियान बना दिया है। मन चंगा तो कठौती में गंगा जब मन में भक्ति हो तो इसे दिखावे की जरूरत नहीं होती।

कैबिनेट बैठकें और महाकुंभ के लिए सरकारी दौरों का आयोजन केवल BJP की राजनीतिक ब्रांडिंग का हिस्सा है। भूपेश बघेल ने महाकुंभ में हो रही सुरक्षा व्यवस्थाओं की खामियों पर सवाल उठाते हुए कहा महाकुंभ में अत्यधिक भीड़ के कारण VIP लोगों को वहां जाने से बचना चाहिए। शासन को आम श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए, लेकिन सरकार केवल प्रचार में व्यस्त है। भीड़भाड़ के कारण लोग बिछड़ रहे हैं, दुर्घटनाएं हो रही हैं, श्रद्धालुओं की मौत हो रही है, लेकिन BJP सरकार चुप है।