रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिन्हें हाल ही में कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है, सोमवार को दिल्ली रवाना हुए। उन्होंने बताया कि वे 19 फरवरी को कांग्रेस महासचिवों और प्रभारियों की बैठक में शामिल होंगे और वरिष्ठ नेताओं से मिलकर अपनी नई जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त करेंगे।

निकाय चुनाव में हार पर बोले भूपेश
नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि वे इस विषय पर अपनी बात पार्टी फोरम में रखेंगे। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (PCC चीफ) बदलने की अटकलों पर कहा, “कौन क्या कह रहा है, इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। ऐसे पदों पर नियुक्ति करना हाईकमान का निर्णय होता है। यदि मुझसे राय मांगी जाती है, तो मैं अपनी बात रखूंगा।
कांग्रेस नेतृत्व ने की नई नियुक्तियां
कांग्रेस संगठन में बड़े फेरबदल के तहत मिनाक्षी नटराजन को तेलंगाना का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश की विदाई तय कर दी गई है और अब उनकी जगह हिंदी भाषी राज्य में अहिंदीभाषी नेता कृष्णा अलावरु को प्रभारी नियुक्त किया गया है।