टीआरपी डेस्क। बालोद जिले के डौंडी विकासखंड के ग्राम धोतिमटोला में पंचायत चुनाव से पहले तनावपूर्ण स्थिति बन गई। मतदान केंद्र को दूसरे गांव दारुटोला में स्थानांतरित किए जाने को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी थी। इसी के चलते नाराज ग्रामीणों ने मतदान दल को पोलिंग बूथ तक जाने से रोक दिया। मामले के तूल पकड़ने के बाद अब पुलिस ने 10 से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत धोतिमटोला का पंचायत भवन दारुटोला में स्थापित किया जाना है, जिससे स्थानीय ग्रामीण असंतुष्ट थे। अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए उन्होंने मतदान दल को बूथ तक पहुंचने से रोक दिया। स्थिति को संभालने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन देर रात तक विवाद जारी रहा।

पुलिस ने लिया एक्शन

प्रशासन की समझाइश के बावजूद ग्रामीणों ने हंगामा जारी रखा और कुछ ने पटवारी व कोटवार को बंधक बना लिया, जिससे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। इस पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 10 से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।