कोरबा। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए भीषण सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ये सभी लोग महाकुंभ स्नान के लिए गए थे, जब उनकी बोलेरो बस से टकरा गई। दो दिन बाद सभी मृतकों के शव कोरबा लाए गए, जहां पूरे नगर में मातम छा गया।

एक साथ 10 अर्थियों की अंतिम यात्रा निकाले जाने से माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, तो वहीं स्थानीय लोगों में भी शोक व्याप्त रहा। श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन समेत भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर संवेदनाएं प्रकट कीं।

मंत्री लखन लाल देवांगन ने प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से अतिरिक्त सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया। शासन की ओर से मिलने वाली अन्य योजनाओं के तहत भी परिवारों को मदद देने की बात कही गई।

नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत भी मृतकों के घर पहुंचीं और घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने की बात कही।