रायपुर। छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के नतीजे आ चुके हैं, जिसमें भाजपा ने कवर्धा जिले की सभी 5 जिला पंचायत सीटों पर जीत दर्ज की है। निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद भाजपा ने पंचायत चुनाव में भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहले चरण में कवर्धा जिले के 14 वार्डों में से 5 वार्डों में चुनाव हुए थे, जिनमें भाजपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल की।

चर्चित सीटों पर भाजपा का जलवा

इस चुनाव में जिला पंचायत क्षेत्र 10, 11 और 14 सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे।

  • क्षेत्र क्रमांक 10: डिप्टी सीएम विजय शर्मा के करीबी कैलाश चंद्रवंशी भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे और शानदार जीत दर्ज की।
  • क्षेत्र क्रमांक 11: भाजपा के ही दो नेताओं के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें वीरेंद्र साहू ने अपने ही पार्टी सहयोगी दिनेश चंद्रवंशी को हराया।
  • क्षेत्र क्रमांक 14: ईश्वरी साहू ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी कलीम खान को पराजित किया।

साय सरकार की नीतियों की जीत – डिप्टी सीएम शर्मा

चुनाव परिणाम आने के बाद कवर्धा पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी और जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह जीत भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की नीतियों का परिणाम है।

दूसरे चरण में भी मिलेगी प्रचंड जीत – विजय शर्मा

डिप्टी सीएम शर्मा ने विश्वास जताया कि दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में भी भाजपा को प्रचंड जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, जिससे स्पष्ट है कि लोग भाजपा के पक्ष में मतदान करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, स्थानीय चुनाव में स्थानीय मुद्दे अहम होते हैं, और हमारी सरकार ने इन मुद्दों पर बेहतरीन काम किया है। यही वजह है कि निकाय और पंचायत चुनावों में भाजपा को लगातार समर्थन मिल रहा है।