रायपुर। VIP रोड स्थित Queen’s Club को सील करने निकली टीम मंगलवार को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा। दरअसल, क्लब का 76 लाख रूपए का संपत्ति कर लंबे समय से बकाया है। Club सील करने का आदेश लेकर निकला निगम अमला बिना किसी कार्रवाई के वापस लौट गया और किसी को भनक तक नहीं लगी।

दरअसल, पूरा मामला मंगलवार दोपहर का है जब निगम का राजस्व अमला क्लब में कार्रवाई करने निकला था। निगम की टीम Club तो पहुंची लेकिन कोई कार्रवाई किए बिना ही उन्हें वापस लौटना पड़ा। 76 लाख रूपए की बकाया राशि न चुकाने के एवज में Club को सील करने पहुंची टीम केवल एक मौखिक आश्वासन पर वापस लौट गई। यह आश्वासन था हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता यानी ईई का और पूरी टीम, मात्र ईई के आश्वासन पर वापस लौट गई।
दो साल से बंद है क्लब
Housing Board की प्रॉपर्टी पर लीज में संचालित Queen’s Club पिछले दो सालों से बंद है। संपत्ति कर का भुगतान नहीं करने की वजह से निगम अमला मंगलवार को Club सील करने गया हुआ था। फिलहाल, प्रॉपर्टी मेंटेनेंस के अभाव में धूल खा रही है और इसकी हालत वीरान खंडहर जैसी हो चुकी है।
Firing के चलते विवादों में आया था Queen’s Club
लॉकडाउन के बावजूद राजधानी रायपुर के VIP रोड स्थित Queen’s Club में शराब और बर्थडे पार्टी चल रही थी। इस दौरान देर रात शराब पीकर निकली एक युवती वहां खाना लेने आए युवक से भिड़ गई। इसी बीच एक अधेड़ ने फायरिंग कर दी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो क्लब का स्टाफ भाग निकला। इस विवाद के बाद से Queen’s Club चर्चा में रहा।