रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती घोटाले में जेल में बंद उद्योगपति श्रवण गोयल ने उच्च न्यायालय में जमानत की याचिका दायर की है। याचिका में उन्होंने अपनी बिगड़ी स्वास्थ्य स्थिति और उचित उपचार की आवश्यकता का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत की मांग की है।

CGPSC मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति बीडी गुरू की एकलपीठ में चल रही थी, जहां याचिकाकर्ता के वकील ने गोयल की चिकित्सा स्थिति का उल्लेख करते हुए जमानत देने का अनुरोध किया। वहीं, CBI की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता बी गोपाकुमार ने पक्ष रखा। CBI ने इस मामले में अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।
अदालत ने CBI को जवाब पेश करने का निर्देश देते हुए मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद निर्धारित की है।
उल्लेखनीय है कि 2021 में CGPSC भर्ती घोटाले में तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को रिश्वत देने के आरोप में CBI ने श्रवण गोयल को गिरफ्तार किया था, और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।