दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर भारत के सबसे तेज गेंदबाज बनने का गौरव प्राप्त किया। शमी ने यह कारनामा महज 104 मैचों में कर दिखाया, जिससे उन्होंने अजित अगरकर का 133 पारियों में 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इसके अलावा, शमी ने सबसे कम गेंदों में 200 वनडे विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इस पेसर ने 5126 गेंदों में यह कारनामा किया जबकि ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने 5240 गेंदों में यह आंकड़ा छुआ था। पाकिस्तान के स्पिनर सकलैन मुश्ताक 5451 गेंदों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज
- मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) – 102 पारियां
- मोहम्मद शमी (भारत) – 103 पारियां
- सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान) – 104 पारियां
- ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) – 107 पारियां
- ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) – 112 पारियां
मैच में दिखाया शानदार प्रदर्शन
मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में जाकेर अली को आउट कर अपने 200 विकेट पूरे किए। इससे पहले, उन्होंने नई गेंद से मेहदी हसन मिराज (5) और पहले ओवर में सौम्य सरकार(0) को आउट किया था। इसके बाद शमी ने तंजीम हसन शाकिब को भी आउट किया। वो मैच में अबतक 4 विकेट ले चुके हैं।
ICC टूर्नामेंट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बने शमी
शमी 200 वनडे विकेट पूरे करने के साथ ही आईसीसी व्हाइट बॉल टूर्नामेंट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज भी बन गए हैं। शमी ने ICC टूर्नामेंट (वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी) में भारत के लिए अबतक 73 विकेट हासिल किए हैं। इस 34 साल के गेंदबाज ने 18 वनडे विश्व कप मैचों में 55 विकेट, 14 टी20 विश्व कप मैचों में 14 और अब तक खेले गए एक चैंपियंस ट्रॉफी मैच में 4 विकेट अपने नाम किए हैं।
ICC व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
- मोहम्मद शमी – 73 विकेट
- जहीर खान – 71 विकेट
- जसप्रीत बुमराह – 68 विकेट
- रवींद्र जडेजा – 65 विकेट
- रविचंद्रन अश्विन – 59 विकेट
ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो इस सूची में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 57 मैचों में 103 विकेट अपने नाम किए हैं।
शमी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने भारतीय क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान जोड़ा है और यह उनके शानदार करियर की एक और बड़ी सफलता मानी जा रही है।