रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संयोजक सौरभ सिंह ने कहा कि भाजपा का स्ट्राइक रेट 80 प्रतिशत है। पंचायत चुनावों में भाजपा को सभी क्षेत्रों में बहुमत मिला है। हर जिले में हमारे कार्यकर्ता या भाजपा समर्थित उम्मीदवार ही विजयी रहे हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस इसे झूठा बता रही है।

एकात्म परिसर में शुक्रवार को सौरभ सिंह ने मीडिया के सामने रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि 433 जिला पंचायतों में वोटिंग हुई। पहले चरण में 120 और दूसरे चरण की वोटिंग के बाद 97 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। हमें 11 जिलों में बहुमत मिला है और 14 जिलों में हम बहुमत की ओर बढ़ रहे हैं, क्योंकि परिणामों का डेटा अभी आ रहा है।
जनपद पंचायतों में पहले चरण में हम 46, दूसरे चरण में 26 सीटों पर बहुमत बना चुके हैं, और यह आंकड़ा 35 तक पहुंच सकता है। 11,600 ग्राम पंचायतों में 80 प्रतिशत सरपंच भाजपा के ही चुने गए हैं। 1 लाख 60 हजार पंचों में भी लगभग दो तिहाई भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।