रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान को और तेज करने के लिए चार राज्यों ने मिलकर रणनीति बनाई है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी के अनुसार नक्सलियों के खिलाफ अब निर्णायक लड़ाई शुरू हो चुकी है। सीपीआई (माओवादी) संगठन के बड़े लीडरों की प्रोफाइल तैयार कर ली गई है और जल्द ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संयुक्त अभियान की तैयारी

बस्तर पुलिस ने सभी प्रतिबंधित माओवादी संगठनों के शीर्ष कैडर्स की प्रोफाइल तैयार कर जिले के थानों के साथ साझा कर दी है। इसके तहत छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा और आंध्र प्रदेश की इंटरस्टेट पुलिस मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाएगी।

आपूर्ति नेटवर्क पर भी कार्रवाई

संयुक्त अभियान के तहत सिर्फ नक्सली नेताओं को ही नहीं, बल्कि उनके सप्लाई चैन को भी तोड़ने की रणनीति बनाई गई है। दवाई, खाना, हथियार और अन्य जरूरी सामान पहुंचाने वाले नेटवर्क पर भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा। चार राज्यों की सहमति के साथ जल्द ही यह ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।