जीपीएम। छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले में लोकोपायलट और रनिंग स्टाफ अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर डटे हुए हैं। यह प्रदर्शन गुरुवार सुबह 6 बजे से शुरू हुआ और शुक्रवार शाम 6 बजे तक चला। खास बात यह रही कि लगभग 36 घंटे की भूख हड़ताल के बावजूद लोकोपायलट ने ट्रेन संचालन जारी रखा।

पेंड्रारोड क्रू लॉबी के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोकोपायलट सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि लंबे समय से उनकी मांगों की अनदेखी हो रही है, जिससे वे हड़ताल करने को मजबूर हुए हैं।

क्या हैं लोकोपायलटों की मांगें?

बिलासपुर मंडल के पेंड्रारोड शाखा उपाध्यक्ष प्रेम सिंह ने बताया कि, लोको पायलट अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत हैं। रनिंग अलाउंस, माइलेज रेट में 25 फीसदी की बढ़ोतरी, पुरानी पेंशन का लाभ देने, ड्यूटी के घंटे को 9 घंटे तक सीमित करने, रेलवे में निजीकरण बंद करने, रात्रि डयूटी को 2 रात तक सीमित करने और रनिंग स्टाफ के सभी रिक्त पदों को भरने की मांग कर रहे हैं।