अंबिकापुर। कांग्रेस के कद्दावर आदिवासी नेता अमरजीत भगत ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दिया है। PCC अध्यक्ष बदले जाने और टी एस सिंहदेव को जिम्मेदारी दिए जाने की सुगबुगाहट पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि – टीएस सिंहदेव हमारे नेता है, और जो भी प्रदेश अध्यक्ष बनेगा उसको मेरा समर्थन रहेगा

‘बस्तर और सरगुजा को समान नजरों से देखें’

वरिष्ठ आदिवासी नेता अमरजीत भगत ने कहा कि बस्तर और सरगुजा दोनों ट्राइबल क्षेत्र है और दोनों संभाग के आदिवासी नेताओं को बराबर नजरिए से देखना चाहिएउन्होंने कहा कि सरगुजा संभाग में 6 जिले आते है, बावजूद इसके सरगुजा के आदिवासी नेताओं को नज़र अंदाज़ किया जाता है।

‘तालमेल रखने से ही होगा फायदा’

अमरजीत भगत ने कहा कि सरगुजा के आदिवासी नेताओं को मौका नही दिया जाता है, उन्हें न तो किसी कमेटी में रखा जाता है, और न ही उनकी बात सुनी जाती है। यहां के नेताओं के साथ तालमेल रखने के बाद ही कांग्रेस को फायदा मिलेगा।