टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के तहत आज प्रदेश के 50 ब्लॉकों में मतदान हो रहा है। खास बात यह है कि अबूझमाड़ के धुर नक्सल प्रभावित गांव कस्तूरमेटा में पहली बार वोटिंग हो रही है।

अब तक इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों के चलते मतदान नहीं हो सका था। नक्सली अक्सर चुनाव का बहिष्कार करवाते थे, लेकिन इस बार तस्वीर बदली नजर आई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
नक्सलियों की धमकियों के कारण वर्षों से जिला मुख्यालय में रह रहे सैकड़ों ग्रामीण मतदान के लिए अपने गांव लौटे। प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं और मतदान केंद्रों पर सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है।