सारंगढ़। प्रदेश में पंचायत चुनाव के तहत आखिरी चरण का मतदान संपन्न हुआ और इस दौरान सारंगढ़ जिले में चुनाव ड्यूटी से गायब रहने वाले कर्मचारियों पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने निलंबन की गाज गिराई है। इनमें 11 लोग शिक्षक हैं वहीं दो अन्य दूसरे विभागों के कर्मचारी हैं।

निलंबित कर्मचारियों के नाम

अशोक कुमार साहू – शिक्षक एलबी, बिलाईगढ़

फैज मोहम्मद – क्षेत्र सहायक, मार्कफेड

मनहरण लाल अमलीवार – व्याख्याता वर्ग 1, बिलाईगढ़

सुषमा पटेल – शिक्षक एलबी, सारंगढ़

शोभाचंद मालाकार – शिक्षक, बरमकेला

सिदार सिंह सिदार, गुलाब सिंह सिदार, संतोष कुर्रे, सावित्री सिदार और नरेंद्र सिंह राज–शिक्षक एलबी,

सुषमा पटेल – शिक्षक एलबी, सारंगढ़

रामशरण सिदार – व्याख्याता

शोभाचंद मालाकार – शिक्षक, बरमकेला

रामकुमार कंवर – सहायक ग्रेड 2, आबकारी

तरुण सिंह बहेलिया – ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी

पंचायत चुनाव में इन सभी की मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण हेतु निर्वाचन ड्यूटी लगाई गई थी, जिसमें ये सभी अनुपस्थित थे। निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों में घोर लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीन कार्य करने पर इन सभी कर्मचारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।