बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा (Govinda) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्में नहीं बल्कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में आया भूचाल है। सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा (Sunita Ahuja) शादी के 37 साल बाद अलग होने जा रहे हैं। चर्चा यह भी है कि उनके बीच बढ़ती दूरियों की वजह एक 30 वर्षीय मराठी अभिनेत्री बनी हैं।

क्या तलाक की ओर बढ़ रही है यह शादी?

हाल ही में सुनीता अहूजा ने एक इंटरव्यू में संकेत दिए थे कि वह और गोविंदा अब साथ नहीं रह रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सुनीता लंबे समय से अपने पति की नजदीकियों से नाराज थीं और अब यह विवाद तलाक तक पहुंच चुका है। कहा जा रहा है कि तलाक की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

क्या है ‘Grey Divorce’?

गोविंदा और सुनीता के संभावित तलाक को ‘ग्रे डिवोर्स’ (Grey Divorce) कहा जा रहा है। यह शब्द उन दंपतियों के तलाक के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो 50 साल की उम्र पार करने के बाद और लंबे वैवाहिक जीवन के बाद अलग होते हैं। ऐसे तलाक अक्सर भावनात्मक रूप से अधिक तकलीफदेह होते हैं, क्योंकि इसमें दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन के कई दशकों को साझा किया होता है।

गोविंदा और सुनीता: 37 साल का साथ, दो बच्चों के माता-पिता

गोविंदा और सुनीता अहूजा की शादी 1987 में हुई थी, और वे दो बच्चों के माता-पिता हैं। उनके रिश्ते में पहले भी कई बार उतार-चढ़ाव आए हैं, और गोविंदा के अन्य अभिनेत्रियों के साथ लिंकअप की खबरें सामने आती रही हैं। हालांकि, हर बार दोनों ने अपने रिश्ते को बचा लिया।

क्या इस बार रिश्ता टूट जाएगा?

इस बार मामला ज्यादा गंभीर बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि गोविंदा की एक मराठी अभिनेत्री से बढ़ती नजदीकियां इस तलाक की मुख्य वजह बन रही हैं।

नीलम से शादी करना चाहते थे गोविंदा?

बता दें कि गोविंदा ने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह नीलम कोठारी (Neelam Kothari) से शादी करना चाहते थे। उन्होंने कहा था कि अगर सुनीता ने उन्हें वापस न बुलाया होता, तो शायद वे नीलम से शादी कर लेते।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि गोविंदा और सुनीता इस मुश्किल दौर से गुजरकर अपने रिश्ते को बचा पाते हैं या फिर सच में 37 साल की शादी का अंत हो जाएगा।