नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में आज कैग (CAG) रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के कार्यकाल में हुए कथित घोटालों का खुलासा किया गया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सदन में यह रिपोर्ट पेश की, जिसके बाद शराब नीति से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं पर चर्चा हुई। इस दौरान जंगपुरा से इस दौरान जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को हराने वाले बीजेपी नेता और विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने केजरीवाल को याद करके एक गाना गाया कि क्यों पैसे-पैसे करती है, पैसे पर तू मरती है।

‘केजरीवाल अपनी घरवाली के भी नहीं हुए’

बीजेपी विधायक ने केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि जल बोर्ड से लेकर शीश महल तक में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि”केजरीवाल ने जल बोर्ड के खाली कागजों पर साइन कर रखा है। सुनीता केजरीवाल ने भी कागजों पर साइन कर दिया था कि उन्हें अपने घर में ये सारे सामान चाहिए। तभी शीश महल में करोड़ों का खर्च किया गया।”

उन्होंने आगे यह भी कहा कि केजरीवाल को जेल में जाने देना, वो अपनी घरवाली का भी नहीं है। ये सिर्फ पैसे वाला व्यक्ति है। ये बिना पैसा का कोई काम नहीं करता है। इसी बीच उन्होंने कहा कि एक पिक्चर आई थी, जिसमें एक गाना था कि क्यों पैसा-पैसा करती है, पैसे पर तू मरती है, केजरीवाल की वही हालत है।

‘आप’ नेताओं पर सरकारी संपत्ति चोरी के आरोप

तरविंदर सिंह ने कहा कि ऐसा एक काम भी बता दो दिल्ली सरकार की, जहां घोटाले नहीं हुए हैं। जल बोर्ड से लेकर, शिक्षा को लेकर किए काम में और मोहल्ला क्लिनिक में भी खूब घोटाले किए हैं। मोहल्ला क्लिनिक में तो कुत्ते नजर आते थे। केजरीवाल ने मोहल्ला क्लिनिक को अपने आदमियों को किराए पर दे दिया था। आप के नेता अपने दफ्तर से सरकारी सामान चोरी कर चले गए।

उनका हमला मनीष सिसोदिया पर था, हाल ही में सिसोदिया पर अपने सरकारी दफ्तर से एसी, कुर्सी और भी तमाम फर्नीचर गायब करने के आरोप लगे थे। उन्होंने कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आप जितनी कार्रवाई केजरीवाल के खिलाफ कर सकते हैं, उतनी कार्रवाई करें।