महासमुंद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महासमुंद में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। यहां जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन में पूर्व में विजयी घोषित दो भाजपा प्रत्याशियों की हार हुई है।

रीटेबुलेशन के लिए किया था आवेदन

दरअसल इनके निकटतम प्रतिद्वंदियों ने निर्वाचन अधिकारी को री-टेबुलेशन हेतु आवेदन दिया था, जिसे मान्य करते हुए प्राप्त मतों को री-टेबुलेट किया गया, जिसमें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक एक से सारणीकरण (रीटेबुलेशन) में भाजपा के प्रेम चंद्राकर से निर्दलीय जागेश्वर जुगनू चंद्राकर लगभग 21 वोट से जीत गए हैं, वहीं सारणीकरण में ही कांग्रेस के नैन पटेल भी भाजपा के हितेष चंद्राकर से 34 मतों से जीत गए हैं।

अध्यक्ष बनने के लिए जोड़तोड़ में जुट गए थे दोनों

इस तरह महासमुंद में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। मजे की बात यह है कि हितेष चंद्राकर और प्रेम चंद्राकर दोनों को ही मतदान की शाम को ही विजयी घोषित कर दिया गया था। उसके बाद से ही दोनों ने जिला पंचायत अध्यक्ष बनने की तैयारी शुरू कर दी थी। आज री-टेबुलेशन ने उनका भाग्य बदल दिया।