रायपुर। सुकमा और कोंटा में बने कांग्रेस भवन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू से लगभग पिछले 7 घंटे से पूछताछ कर रही है।

वहीं दूसरी ओर ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय की जांच की मांग कर रहे हैं।

पूछताछ से पहले मलकीत सिंह गेंदू ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे 30 पन्नों का दस्तावेजी जवाब लेकर आए हैं, जिसमें राजीव भवन के निर्माण से जुड़ा चार बिंदुओं पर मांगी गई जानकारी है। उन्होंने कहा, “हमने हर खर्च का हिसाब तैयार रखा है और ईडी के समक्ष सभी बिंदुओं पर जवाब देंगे।”

बता दें कि बीते मंगलवार को ईडी की टीम सुकमा और कोंटा में बने कांग्रेस भवन के संबंध में कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू से पूछताछ के लिए कांग्रेस मुख्यालय पहुंची थी। बंद कमरे में गेंदू से पूछताछ के बाद चार बिंदुओं में जबाव देने के लिए समन जारी आज पूछताछ के लिए बुलाया था।