रायपुर। राज्य विधानसभा में राज्यपाल के सोमवार को दिए अभिभाषण पर आज धन्यवाद चर्चा शुरू हुई। अभिभाषण पर चर्चा से पहले पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने राज्यपाल के उद्बोधन के एक बिंदु पर सवाल खड़े किए, जिसको लेकर स्पीकर ने सरकार से अपने जवाब में स्थिति स्पष्ट करने की व्यवस्था दी है।

‘किन 18 स्थानीय भाषाओं हो रही पढ़ाई..?

चर्चा शुरू होने से पहले भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने अभिभाषण के एक बिंदु पर प्रश्न उठाया और कहा कि महामहिम से ऐसा कथन नहीं कहलवाना था। चंद्राकर ने कहा कि अभिभाषण के पृष्ठ 14 में उल्लेख किया गया है कि मेरी सरकार 18 स्थानीय भाषाओं में बच्चों को स्कूलों में पढ़ाई करवा रही है। चंद्राकर ने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ में ऐसी कौन सी 18 भाषाएं है जिसमें पढ़ाई हो रही है? यह उल्लेख टंकण त्रुटि है या सत्य है, यह सत्यापित किया जाना चाहिए। मेरा कहना है कि ‘महामहिम से ऐसा कथन नहीं कहलवाना था।’

इस पर स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने व्यवस्था दी कि सीएम सदन में मौजूद हैं, वे इसका निराकरण अभिभाषण पर चर्चा का उत्तर देंगे तब इस पर प्रकाश डालेंगे। जानकारों का कहना है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के 25 वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ है, जब सत्तापक्ष की ओर से राज्यपाल के अभिभाषण के बिंदु पर आपत्ति जताई गई हो। बताते डालें कि अब तक छग विधानसभा में 24 अभिभाषण हो चुके हैं।