बैकुंठपुर/जनकपुर। एमसीबी जिले के भरतपुर तहसील अंतर्गत संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। ग्राम पंचायत ओहनिया में मतगणना में सर्वाधिक मत पाने वाले सरपंच प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह को विजयी घोषित करने के बजाय प्रशासन ने हारे हुए प्रत्याशी जयकरण सिंह के नाम जीत का प्रमाण पत्र जारी कर दिया। इस चौंकाने वाली लापरवाही की जानकारी मिलते ही विवाद गहरा गया, और चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे। नाराज प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने तहसीलदार भरतपुर को शिकायत देकर निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।

गणना में गड़बड़ी कैसे हुई?
23 फरवरी को हुए मतदान के बाद मतदान कर्मियों ने मतगणना की, जिसमें जगत बहादुर सिंह को सर्वाधिक मत मिले थे। उन्हें गणना पत्रक भी प्रदान किया गया, लेकिन जब 25 फरवरी को जीत का प्रमाण पत्र वितरित किया गया, तो यह हारे हुए प्रत्याशी जयकरण सिंह को सौंप दिया गया। इस गड़बड़ी का खुलासा होते ही समर्थकों में आक्रोश फैल गया। फिर उन्होंने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए नाराजगी व्यक्त की गई और मामले की जांच के लिए तहसीलदार भरतपुर को लिखित शिकायत देकर मामले की निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की गई।
लाल स्याही से क्रॉस कर बदला गया परिणाम!
शिकायतों के अनुसार, ग्राम पंचायत ओहनिया के मतदान केन्द्र क्रमांक 137 के पीठासीन अधिकारी द्वारा जारी गणना परिणाम जारी किया, उसमें सर्वाधिक वोट पाए जगत बहादुर सिंह एवं कम मत प्राप्त किए जयकरण सिंह का जारी किया गया। दोनों के नाम व प्राप्त मत के बीच लाल पेन से क्रास कर प्राप्त परिणाम को उल्टा बताया गया, लेकिन ऐसा किसने किया यह जांच का विषय है। इसी आधार पर परिणाम उलट फेर हुआ। यह जांच का विषय है कि आखिर पीठासीन अधिकारी द्वारा इस तरह की गलती की है तो वहां पर सत्यापित किया जाना चाहिए था या फिर त्रुटी सुधार कर नया गणना परिणाम जारी करना चाहिए था ताकि लाल स्याही से क्रास करना चाहिए। यह जांच का विषय है। वहीं जिस गणना परिणाम में दोनों प्रत्याशियों के नाम व प्राप्त मत के बीच लाल स्याही से क्रॉस किसने किया। वहीं जिस परिणाम पत्रक में लाल स्याही से क्रास किया गया है, वह काला इंक से परिणाम लिखा गया है, वहीं जिसमें गड़बड़ी नहीं है, उसमें नीला इंक से परिणाम लिखा गया है। यह अब जांच का विषय है। शिकायत पर इस पर निष्पक्ष जांच की जरूरत है।
सर्वाधिक मत पाकर भी प्रमाण पत्र दूसरे को मिला
ग्राम पंचायत ओहनिया में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में मतदान पश्चात मतदान केन्द्र में ही मतगणना की गई। इसमें सरपंच प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह गणना में सर्वाधिक मत प्राप्त किए, इसके संबंध में उन्हें गणना पत्रक भी दिया गया। जबकि हारे हुए सरपंच प्रत्याशी के नाम जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया।