बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड में सुपरस्टार्स की फिल्मों का इंतजार फैंस हमेशा बेसब्री से करते हैं। मेकर्स भी बेहतरीन एक्टिंग और लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए ही कलाकारों को कास्ट करते हैं, लेकिन अब सिनेमा तेजी से तकनीकी बदलाव की ओर बढ़ रहा है। इस दौर में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को अपनाने की पहल कर दी है। इसी कड़ी में भारत की पहली एआई-पावर्ड फिल्म ‘नाइशा’ (Naisha) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो फैंस के बीच काफी चर्चा में है।

AI-जेनरेटेड कैरेक्टर्स के साथ नई सिनेमाई दुनिया
अब तक बॉलीवुड फिल्मों में हीरो-हीरोइन को बड़े पर्दे पर रोमांस करते हुए देखा जाता रहा है, लेकिन ‘नाइशा’ एक अनोखा प्रयोग लेकर आई है। इस फिल्म में AI-जेनरेटेड कैरेक्टर्स को दिखाया गया है, जो भारतीय सिनेमा के लिए एक नई क्रांति साबित हो सकती है।
ट्रेलर में लीड कैरेक्टर्स नाइशा बोस और जैन कपूर को पेश किया गया है, जो पूरी तरह से एआई तकनीक से तैयार किए गए हैं। इन दोनों के बीच की रोमांटिक कहानी और दिलचस्प संवादों ने ट्रेलर में खासा ध्यान खींचा है।
डायलॉग्स और म्यूजिक ने बढ़ाई उत्सुकता
ट्रेलर में एक डायलॉग “मुझे लोग सस्ता बादशाह कहते हैं” ने दर्शकों को खूब हंसाया और यह इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा, फिल्म का टाइटल ट्रैक भी लोगों के बीच पॉपुलर हो गया है और इसे गूगल पर खूब सर्च किया जा रहा है।
क्या बॉलीवुड में एआई की ये नई पहल सफल होगी?
‘नाइशा’ का ट्रेलर दर्शकों के लिए एक नया अनुभव लेकर आया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या AI-पावर्ड विजुअल्स और कैरेक्टर्स दर्शकों को लुभा पाएंगे, या फिर भारतीय दर्शक अभी भी रियल एक्टर्स को ही बड़े पर्दे पर देखने को प्राथमिकता देंगे? फिल्म का पूरा अनुभव कैसा रहेगा, इसका जवाब तो रिलीज के बाद ही मिलेगा, लेकिन इतना तय है कि ‘नाइशा’ ने बॉलीवुड में तकनीक की नई लहर जरूर पैदा कर दी है।