रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेशभर में जोरदार प्रदर्शन किया। बलौदाबाजार में जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गार्डन चौक में भाजपा और ईडी का पुतला दहन किया। कांग्रेस नेताओं ने ईडी को भाजपा का हथियार बताते हुए विरोध जताया और कहा कि भाजपा हमें डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम झुकने वाले नहीं हैं।

कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा बस्तर में लोहा निकालने की फैक्ट्री लगाने जा रही है, जिसका विरोध कांग्रेस नेता कवासी लखमा और दीपक बैज ने किया था। इसके बाद भाजपा ने ईडी का सहारा लेकर कवासी लखमा को जेल भिजवा दिया और दीपक बैज के घर की पुलिस रेकी कर रही है, जो बस्तर की आवाज को दबाने की साजिश का हिस्सा है।
तीन मार्च को रायपुर में बड़ा प्रदर्शन
हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि जब भी भाजपा के भ्रष्टाचार और जनता के खिलाफ नीतियों का कांग्रेस विरोध करती है, भाजपा डरकर ईडी का सहारा लेती है। लेकिन कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं। तीन मार्च को रायपुर में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन होगा, जिसमें बलौदाबाजार-भाटापारा जिले से हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे।