पिथौरा। बलौदाबाजार जिले के ग्राम बया शाखा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा प्रबंधक माधव लाल नायक की सूचना पर राजदेवरी पुलिस द्वारा सहकारी समिति रीकोकला के समिति प्रबंधक एवं फड़ प्रभारी पर करीब 6000 बोरा धान की गड़बड़ी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

राजादेवरी पुलिस ने बैंक प्रबंधक की सूचना पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने समिति प्रबंधक अमृतलाल पटेल को गिरफ्तार कर लिया है परंतु फड़ प्रभारी अब तक फरार बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार धान उपार्जन केन्द्र रिकोकला में समिति प्रबंधक अमृतलाल पटेल एव फड़ प्रभारी कुर्तीवास बारिक के द्वारा 5971 बोरा धान की अनियमितता किये जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करने हेतु लिखित आवेदन पेश किया गया। दरअसल धान उपार्जन केन्द्र रिकोकला निर्मित प्रकरण धान खरीदी, कार्य में गम्भीर अनियमिता के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कसडोल के द्वारा टीम गठित कर जांच की गई।

जांच में रिकार्ड अनुसार केन्द्र में 16064 बोरा क्विंटल में 6425.60 धान होना था किन्तु गिनती कराये जाने पर 10093 बोरी क्विंटल में 4037.20 ही धान पाया गया, इस प्रकार 5971 बोरा धान क्विंटल में 2388.40 कम मिला, जिसकी राशि 7404040.00 रूपये ( चौहत्तर लाख चार हजार चालीस रुपये) है, जिसकी जांच प्रतिवेदन संलग्न पुलिस को दी गई। जांच प्रतिवेदन अनुसार उक्त प्रकरण में संबंधित दोषियों अमृत लाल पटेल समिति प्रबंधक, कुर्तिवास बारीक फड प्रभारी के विरुद्ध प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज करने निवेदन किया गया था।

‘मुख्य आरोपी पूर्व प्रबंधक’

इधर, पुलिस द्वारा दो आरोपियों पर मामला दर्ज करने के बाद इनके परिजन खासे परेशान हैं। परिजनों का दावा है कि रिकोकला समिति के पूर्व प्रबन्धक से अमृत लाल ने विगत 21 जनवरी को ही प्रभार लिया था। पूर्व प्रबंधक पर किसानों से 1 से 2 किलो धान अधिक लेने की शिकायत हुई थी, जिसकी जांच कसडोल के एसडीएम आर आर दुबे द्वारा की गई थी। जांच में उसकी पुष्टि भी हो चुकी थी।

इसके अलावा इनके विरुद्ध और भी मामले सामने आए थे। जिसके लिए तत्कालीन प्रबन्धक चेतन डड़सेना के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की गई थी, परन्तु उनकी बजाय अभी प्रभार लिए कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कर पूर्व प्रबंधक को बचा लिया गया है।