हॉस्पिटल के मेडिकल से दवा लेने पर मजबूर करने और डिस्काउंट ने देने पर होगी कार्रवाई

टीआरपी डेस्क। प्रिस्क्रिप्शन न देकर मरीजों को अपने ही फॉर्मेसी से दवा खरीदने पर मजबूर करने और डिस्काउंट न देने वाले अस्पतालों पर अब कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओ को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब राजधानी के सभी हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, मैटरनिटी होम और क्लीनिकों को निर्देश दिया गया है कि ऐसा करते पाए जाने पर उनपर कार्रवाई होगी।
दरअसल, रायपुर के कई हॉस्पिटल में मरीजों को दवाओं के प्रिस्क्रिप्शन न देकर अपनी फॉर्मेसी से ही दवाएं लेने के लिए मजबूर कर मरीजों के अधिकारों से खिलवाड़, मरीजों को डिस्काउंट ने देने की प्रथा को बंद करने सीएमएचओ को वासुदेव जोतवानी की ओर से शिकायत प्राप्त हुई थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएमएचओ ने जिले के सभी हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, मैटरनिटी होम और क्लीनिकों को निर्देशित किया है कि अब कोई ऐसा करता पाया गया तो संस्था पर कार्रवाई होगी।