रायपुर। पार्टियों में डांस का काम कराने के नाम पर बिहार ले जाई गई लड़कियों को देह व्यापर में झोंक दिए जाने के मामले में बच्चों के हित में काम करने वाली संस्था बचपन बचाओ आंदोलन के प्रयासों से इस गंदे काम का खुलासा हुआ। रोहतास जिले के विक्रमगंज इलाके में की गई छापेमारी में लगभग 45 लड़कियों और 3 लड़कों का रेस्क्यू किया गया। इनमें से 40 लडकियां और तीनों लड़के छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। इस मामले का खुलासा होने के बाद छत्तीसगढ़ से राज्य स्तरीय टीम और राजनांदगांव से एक टीम बिहार रवाना की गई है।

डांस ग्रुप की आड़ में हो रहा था देह व्यापर
इस मामले में रोहतास जिले के नटवार थाने में FIR दर्ज की गई है। छापेमारी के बाद पुलिस उप निरीक्षक खुशी राज की ओर से थाना प्रभारी को लिखित में छापामार कार्रवाई की जानकारी देते हुए विधिसम्मत कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। पत्र के मुताबिक एसोसिएशन फॉर वॉलेन्ट्री एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) की टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक, रोहतास को जानकारी दी गई कि नटवार थाना अंतर्गत देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ बिहार के कुछ इलाकों से लाई गई नाबालिग लड़कियों से ऑरकेस्ट्रा एवं डांस की आड़ में जबरन देह व्यपार कराया जा रहा है।
विशेष छापामार दल का किया गया गठन
एसपी रोहतास ने मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए SDO पुलिस, देहरी के नेतृत्व में किशेष छापामार दल का गठन किया और शाम के वक्त सशत्र बल के जवानों के साथ सभी नटवार बाजार पहुंचे।
ऑर्केस्ट्रा और डांस ग्रुप के बैनर की भरमार
नटवार बाजार के इस इलाके में ऑर्केस्ट्रा और डांस के कई ग्रुप के बैनर मकानों के ऊपर टंगे हुए नजर आते हैं। इन मकानों में बड़ी संख्या में लड़कियां रहती हैं। छापामार दल ने लड़कियों से उनके नाम पते पूछे। इनमें से अधिकांश लडकियां छत्तीसगढ़ की और कुछ रोहतास जिले की मिलीं। इनके अलावा 3 नाबालिग लड़के भी थे, जो दुर्ग-राजनांदगांव जिले के रहने वाले हैं।

अफरा-तफरी के बीच पकड़े गए संचालक और दलाल
इस कार्रवाई के दौरान पूरे मकानों को घेर लिया गया। हालांकि इस बीच मची भगदड़ के समय कुछ महिलाएं मौका पाकर भाग खड़ी हुईं। यहां सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ की गई। इनमें से कुछ छत्तीसगढ़ के और कुछ रोहतास और आसपास के थे।
पूछताछ में इन व्यक्तियों ने जो नाम बताये उनमें (01) कृष्णा कुमार सिंह पे० तारकेश्वर सिंह सा० तेही थाना दिनारा जिला रोहतास (02) शंकर देवान पे० लालचंद देवान सा० प्रराथाना चिचौला जिला राजनांदगांव, छतीसगढ़ (03) आशीष देवान पे० वैशाखु देवान ग्राम पाडादाह थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव (04) ज्योती देवी पति मनोज देवान सा० चिचोला जिला राजनांदगांव (05) नीतीश कुमार पे० महेन्द्र सिंह सा० तेनुअज थाना नटवार जिला रोहतास शामिल हैं।
लड़कियों ने पूछताछ करने पर बताया कि उन सभी को नटवार स्थित (01.) सन्नाट थियेटर (02.) प्रिया डांस ग्रुप (03.) दुर्गा थियेटर डांस ग्रुप (04.) सितारा मयुजिकल ऑरकेस्ट्रा (05) सिंग डांस ग्रुप (06) सत्यम म्यूजिकल डीजे ऑरकेस्ट्रा (07) जानकी डांस ग्रुप सहित कई अन्य डांस ग्रुप के संचालकों द्वारा काम कराने के नाम पर लाया गया था।
डांस के बहाने लाकर देह व्यापर में झोंका
पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि 15-20 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमें छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के साथ-साथ बिहार के कुछ इलाकों ऑर्केस्ट्रा एवं डांस के बहाने लाकर जबरन देह व्यापार कराया जाता है एवं अश्लील गाने पर जबरदस्ती नृत्य कराया जाता है, तथा नृत्य नहीं करने पर हमारे साथ मारपीट, दुर्यव्यवहार, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।
छत्तीसगढ़ के कई जिलों से लाई गई थीं लड़कियां
पूछताछ में लड़कियों ने जो नाम-पते बताये हैं, उसके मुताबिक सबसे ज्यादा राजनांदगांव-डोंगरगढ़ क्षेत्र की 11 लड़कियां हैं। इनके अलावा रायपुर से 6, बलौदा बाजार- भाटापारा से 4, मुंगेली से 4, मारो से 3, सिरगिट्टी, बिलासपुर से 1, गुंडरदेही से 1, कोरबा से 1, बलोदा से 3, धनौत दुर्ग से 1, वहीं चिचोला, राजनांदगांव और दुर्ग से 3 लड़के भी शामिल हैं।
बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किये गए सभी पीड़ित
पुलिस ने इन सभी को रेस्क्यू के बाद सासाराम की बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया। समिति के सदस्य ददन पांडेय ने TRP न्यूज को बताया कि बयान के दौरान लड़कियों ने जानकारी दी कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। पार्टियों में डांस कराने के नाम पर उन्हें यहां लाया गया और इसके एवज में एडवांस के तौर पर उनके परिजनों को 40 से 50 हजार रूपये दिए गए। उन्हें कभी-कभार प्रोग्राम में डांस करवाया जाता। इसके अलावा उनसे देह व्यापर भी करवाया जा रहा है।
ददन पांडेय ने बताया जा रहा है कि उन्हें बिहार के समाज कल्याण विभाग से सूचना दी गई है कि छत्तीसगढ़ से रायपुर और राजनांदगांव से दो टीमें रविवार को पहुंच रही हैं। इसलिए उन्हें रविवार को भी कार्यालय खुला रखने का निर्देश दिया गया है।
इधर महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक नंद लाल चौधरी ने भी TRP न्यूज को बताया कि बिहार से सूचना मिलने पर टीमें यहां से रवाना कर दी गई हैं।
बताते चलें कि रोहतास जिले में ही 3 महीने पहले छत्तीसगढ़ की कुछ लड़कियों का रेस्क्यू किया गया था, इनसे भी डांस के नाम पर देह व्यापर कराया जा रहा था। पिछले महीने ही इन लड़कियों को छत्तीसगढ़ है। इन लड़कियों से मिले क्लू के आधार पर ही संस्था बचपन बचाओ आंदोलन ने सुराग लगाया और विक्रमगंज के नटवार इलाके में संचालित डांस ग्रुप्स का भंडाफोड़ किया।
फ़िलहाल पुलिस ने जो दलाल पकड़े हैं उनमें छत्तीसगढ़ के लोग भी शामिल हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि रेस्क्यू की गई बच्चियों से मिली जानकारी के आधार पर छत्तीसगढ़ में मामला पुलिस के सुपुर्द करते हुए संबंधित दलालों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।