जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में दिल दहला देने वाले चारहरे हत्याकांड में अदालत ने आरोपी देशराज कश्यप को चार बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी ने दो साल पहले चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी और तीन बेटियों की हत्या कर दी थी। कोर्ट ने उसे कठोर आजीवन कारावास के साथ अर्थदंड भी दिया है।

कैसे हुआ था दिल दहला देने वाला हत्याकांड?

जानकारी के मुताबिक, ग्राम देवरी में देशराज कश्यप अपनी पत्नी मोंगरा बाई (40) और 3 बेटियां पूजा (16), भाग्य लक्ष्मी (10) और याचना (6) के साथ रहता था। 31 जुलाई 2023 की रात खाना खाने के बाद मां और तीनों बेटियां कमरे में सोने के लिए चली गईं। रात में ही आरोपी देशराज उठा और फावड़ा से सो रही पत्नी और तीनों बेटियों को मार डाला।

ऐसे हुआ हत्या का खुलासा

1 अगस्त और 2 अगस्त को दिनभर लोगों ने परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं देखा, तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। पड़ोसियों ने सरपंच को मामले की जानकारी दी। सरपंच भी देशराज के घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा खुलवाया तो अंदर का नजारा देखकर स्तब्ध रह गई। क्योंकि घर में मोंगरा बाई और उसकी तीनों बेटियों की लाश लहूलुहान हालत में पड़ी थी। पूरे कमरे और घर में खून ही खून फैला हुआ था। हत्याकांड के बाद देशराज फारार हो गया था, जिसे पुलिस ने 2 अगस्त 2023 को बलौदा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था।