टीआरपी डेस्क। गुरदासपुर के श्रीहरगोबिंदपुर साहिब के पास गांव नंगलझोर में किसानों और पुलिस के बीच टकराव हो गया। जम्मू-कटरा हाईवे अधिग्रहण के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों की पुलिस से झड़प हो गई, जिसमें कई किसान घायल हो गए। इस दौरान किसानों की पगड़ियां भी उतर गईं, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।

हाईवे अधिग्रहण को लेकर विरोध
किसान नेताओं का कहना है कि सरकार जबरन हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण करना चाहती है, जिसका वे विरोध कर रहे हैं। किसानों ने सरकार और पंजाब पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना रोष व्यक्त किया।
घायल किसानों की सूची
झड़प के दौरान घायल किसानों में परमिंदर सिंह, अजैब सिंह, गुरमुख सिंह, हरजीत सिंह, अजीत सिंह, निशान सिंह और अजीत सिंह (दूसरे) शामिल हैं। किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि सरकार की मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
AAP विधायकों के घर के बाहर प्रदर्शन की घोषणा
किसानों ने ऐलान किया है कि वे 10 मार्च को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों के घरों के बाहर धरना देंगे और अपनी मांगों को लेकर आंदोलन को और तेज करेंगे।