रायपुर। शुक्रवार के दिन होली के त्यौहार को देखते हुए छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है। होली के दिन मस्जिदों में दोपहर 1 बजे से होने वाली नमाज इस बार 2 से 3 बजे के बीच पढ़ी जाएगी। इस संबंध में छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड द्वारा सभी मस्जिदों को पत्र भेजा गया है।

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के CEO डॉ. एस ए फारुकी ने इस संबंध में जारी पत्र में मस्जिद कमेटियों के मुतवल्लियों से गुजारिश करते हुए बताया है कि 14 मार्च को होली का त्योहार है और जुमा का दिन भी है। आम दिनों में मस्जिदों में जुमे की नमाज दोपहर 01:00 से 02:00 बजे के बीच पढ़ी जाती है। 14 मार्च को होली के त्योहार, माह रमजान और जुमे की नमाज को मद्देनजर रखते हुए मस्जिदों में जुमे की नमाज़ का वक्त दोपहर 02:00 से 03:00 बजे के बीच रखा जाये ताकि अमन, सुकून, कौमी यकजहती व आपसी भाईचारे का माहौल कायम रहे।
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने बताया है कि मुस्लिम समुदाय के लोग जुमे की नमाज अदा करते हैं। दोपहर 12 बजे जोहर की नमाज होती है। इस वक्त समाज के लोग नमाज अदा करने के लिए मस्जिद की ओर निकलेंगे। इस दौरान होली भी खेली जाएगी। ऐसे में किसी से विवाद की स्थिति न बने, इसलिए नमाज की टाइमिंग बदली गई है।

कांग्रेस नेता बोले- विवाद की स्थिति निर्मित न हो
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सलाम रिजवी ने हिंदू और मुस्लिम समुदाय से होली के दिन किसी भी तरह का विवाद ना करने की अपील की है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से गुजारिश की है कि मस्जिद जाने के दौरान अगर नमाजियों को रंग पड़ जाता है, तो उसे अन्यथा नहीं लेना चाहिए। ये हमारे भाई का हक है। हिंदू भाइयों से अपील है कि जब मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद से वापस आ जाएं तो रंग लगा सकते हैं। ये भाईचारे का त्यौहार है। उन्होंने बताया कि बहुत से मस्जिद के मुतवल्लियों और कमेटियों ने दोपहर 2 बजे के बाद नमाज का वक्त रखा है। यही अच्छी बात है।
पुलिस की रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था
रायपुर एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने इस संबंध में कहा है कि होली के दौरान किसी तरह का विवाद ना हो, इसलिए रायपुर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। त्यौहार शांति पूर्वक रहे, इसलिए रायपुर में 80 नाके लगाकर जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि सड़कों पर लगातार 48 घंटे पुलिस मुस्तैद रहेगी। संवेदनशील इलाकों में पुलिस लगातार गश्त करेगी। विवाद करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। CCTV कैमरों से निगरानी की जाएगी। राजपत्रित अधिकारियों की टीम भी मॉनिटरिंग करेगी।