रायपुर। रायपुर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की घोषणा महापौर मीनल चौबे के शहर से बाहर होने के कारण टल गई है। जानकारी के अनुसार, वे 12 मार्च से एक धार्मिक आयोजन के लिए बाहर थीं और आज, शनिवार को रायपुर लौटने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, एमआईसी सदस्यों के नामों की सूची तैयार कर ली गई है, और इसे विभागवार जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

संभावना जताई जा रही है कि 17 मार्च, सोमवार को एमआईसी की औपचारिक घोषणा की जा सकती है। नगर निगम अधिनियम के अनुसार, सभापति चुनाव के सात दिनों के भीतर एमआईसी का गठन अनिवार्य होता है, लेकिन महापौर की अनुपस्थिति के कारण इसमें देरी हुई। महापौर के करीबी सूत्रों के अनुसार, विधायक और सांसद की सहमति के बाद ही एमआईसी सदस्यों के नाम तय किए गए हैं। एमआईसी की घोषणा के तुरंत बाद, मार्च के अंत तक वित्तीय वर्ष 2025-26 के पहले बजट की तैयारी भी शुरू कर दी जाएगी।

ये विभाग होंगे प्रमुख

एमआईसी में स्वास्थ्य एवं सफाई, पेयजल, लोक निर्माण, नगर निवेश और राजस्व विभाग अहम माने जा रहे हैं। इन विभागों का सीधा प्रभाव आम जनता पर पड़ता है, इसलिए इनके लिए अनुभवी और योग्य पार्षदों को चुना गया है। विशेष रूप से सफाई और पेयजल संबंधी समस्याएं सालभर बनी रहती हैं, जिससे संबंधित सदस्यों को अधिक सक्रिय रहना होगा।

इसके अलावा, एमआईसी को राजस्व बढ़ाने के लिए टैक्स वसूली और दुकानों के किराये संबंधी मामलों पर भी विशेष ध्यान देना होगा। महापौर ने इन विषयों को लेकर शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया है, ताकि सही उम्मीदवारों का चयन किया जा सके।