रायपुर। बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों ने एक बार फिर आंदोलन तेज कर दिया है। बर्खास्त शिक्षकों ने बीएड अटल समायोजन नाम की टी-शर्ट पहन रखी है और यह भगवा रंग का है। उनकी एक मांग है- समायोजन।

बता दें कि आज यह प्रदर्शन मुख्य रूप से उनकी एक सूत्रीय मांग, यानी समायोजन, को लेकर हो रहा है। प्रदर्शन करने वाले बर्खास्त शिक्षकों ने भगवा रंग की टीशर्ट पहन रखी है और अपने आंदोलन को तेज कर दिया है। उनका कहना है कि सरकार द्वारा बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों के समायोजन की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिसके कारण वे अनशन कर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।
वहीं, प्रदर्शन के बाद तूता स्थल से लेकर मंत्रालय तक रैली निकाला जाएगा। उनका कहना है कि वे पिछले कई दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है।
इस प्रदर्शन के साथ-साथ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के बैनर तले एक रैली भी निकाली जाएगी। संघ का यह कहना है कि वे पहले भी शिक्षकों के हक में संघर्ष कर चुके हैं और अब भी उनके लिए आवाज उठा रहे हैं। इस रैली में संघ के सदस्य और सहायक शिक्षक शामिल होंगे, जो अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं।
उल्लेखनीय है कि अब तक लगभग 2900 बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों को बर्खास्त किया जा चुका है। यह प्रदर्शन अब एक आंदोलन का रूप ले चुका है, जिसमें शिक्षक अपनी नौकरी और भविष्य की सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं।