रायपुर। राजधानी रायपुर के पुलिस विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला आरक्षक ने थाने में ही तैनात एएसआई पर छेड़छाड़ और बदसलूकी के गंभीर आरोप लगाए। मामला सामने आते ही पुलिस विभाग में हलचल तेज हो गई है।

महिला आरक्षक की शिकायत पर FIR दर्ज
मामले में महिला आरक्षक की शिकायत के बाद कोतवाली थाना में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत एफआईआर दर्ज की गई।