0 पुलिस ने 5 क्विंटल गांजा किया बरामद, कीमत एक करोड़ रूपये

कोरबा। गांजा तस्करों ने छत्तीसगढ़ को एक कॉरिडोर बना रखा है। यहां के सीमांत इलाकों में अक्सर कभी सब्जियों के नीचे तो कभी कबाड़ के ढेर में छिपाकर गांजे की तस्करी की जाती है। इस बार कोरबा जिले की पुलिस ने एक कंटेनर से लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य का 500 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीती रात जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुतर्रा-रापाखर्रा पुल के पास एक कंटेनर से 500 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया गया, उन्होंने बताया कि पुलिस को मुखबिर से जिले में गांजा तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस दल ने वाहनों की तलाशी शुरू की।

छत्तीसगढ़ के रास्ते यूपी जा रहा था गांजा
पुलिस के अनुसार, तलाशी के दौरान कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सुतर्रा-रापाखर्रा पुल के पास एक कंटेनर से गांजा बरामद हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कंटेनर चालक दिल्ली निवासी राहुल गुप्ता ने हिरासत में पूछताछ के दौरान बताया कि कंटेनर में ओडिशा से गांजा रखा गया था और उत्तर प्रदेश की ओर रवाना किया गया था।
पुलिस ने ट्रक चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। देर रात तक गांजे का वजन कर कागजी कार्रवाई पूरी की गई।