रायपुर। छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने साय सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस विधायकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में बनाए जा रहे 194 महतारी सदनों में से केवल 5 ही कांग्रेस विधायकों के क्षेत्रों में दिए गए हैं। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके सक्ती क्षेत्र में एक भी महतारी सदन नहीं मिला है।

सरकार पर योजनाओं में भेदभाव का आरोप
डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि भाजपा सरकार योजनाओं में कांग्रेस विधायकों की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सभी योजनाओं में सत्ता पक्ष के विधायकों को प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि कांग्रेस विधायकों को जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है।
एयर कंडीशनर में भारी भ्रष्टाचार का आरोप
नेता प्रतिपक्ष ने बिलासपुर में PWD विभाग के एसी मेंटेनेंस को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एयर कंडीशनर के रखरखाव में 2.66 लाख रुपये खर्च किए गए हैं, जबकि 40-50 हजार रुपये में नया एसी खरीदा जा सकता था। उन्होंने दावा किया कि इस मुद्दे को उठाने पर विपक्ष पर दबाव डाला गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोटाले में 105 करोड़ रुपये के लेनदेन का मामला सामने आया है।
CBI जांच की मांग
डॉ. महंत ने कहा कि कांग्रेस लगातार CBI जांच की मांग कर रही है और एक सप्ताह में दो बार CBI जांच की मांग उठाई जा चुकी है।
CBI की आरती थोड़ी उतारनी है, कुछ काम भी दो
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “CBI को बीजेपी वाले छत्तीसगढ़ में पूजा-पाठ करने के लिए नहीं लाए हैं। अगर CBI आई है तो उसे कुछ काम भी दिया जाए। भारतमाला परियोजना में 350 करोड़ का घोटाला हुआ है, इसकी जांच कराई जाए। CBI से शराब घोटाले की जांच तो कराई नहीं जा सकती, लेकिन भारतमाला की जांच तो होनी चाहिए।”
राज्य में सियासी तापमान बढ़ा
डॉ. महंत के इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि सरकार इन आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया देती है और विपक्ष की मांगों पर क्या कदम उठाए जाते हैं।