रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने एक बार फिर से भाजपा विधायक रितेश सेन को अपना व्यवहार सुधारने की कड़ी हिदायत दी। यह वाकया प्रश्नकाल के दौरान हुआ, जब रिकेश ने सवाल के दौरान मंत्री से कुछ ऊंची आवाज में बात की।

दरअसल प्रश्न काल में रिकेश सेन अपने विधानसभा क्षेत्र में सौ बिस्तर न होने से तीन लाख से अधिक की आबादी को ईलाज में दिक्कतों का प्रश्न उठाया था। वे सुपेला स्थित शास्त्री अस्पताल को ही सर्व सुविधायुक्त बनाने की मांग कर रहे थे। अपनी बात रखते हुए सेन ने मंत्री से ऊंची आवाज में कुछ असहज से शब्दों का इस्तेमाल कर गए। यह सुनते ही अध्यक्ष डॉ सिंह ने टोका और कहा कि प्रश्न पूछते समय सम्मान झलकना चाहिए।
स्पीकर ने कहा कि आप कठोर से कठोर सवाल कर सकते है लेकिन आपके सवालों में सम्मान झलकना चाहिए। पिछले सप्ताह भी स्पीकर ने रिकेश को नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के प्रश्न के दौरान फटकार लगाई थी।
हालांकि इस दौरान सेन के व्यवहार को नजरअंदाज कर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि शास्त्री अस्पताल सुपेला 80 बिस्तर का है लेकिन यह 100 बेडेड की तरह संचालित है। यहां अधिकांश रोगों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर पदस्थ हैं। जांच के कई विभाग हैं। इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि जब अस्पताल 100 बेडेड नहीं है तो वहां इतनी सुविधाएं कैसे हैं। इस पर रिकेश सेन ने अजय से कहा कि आप भी स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं। और सौ बिस्तर करने की घोषणा कर चुके थे। लेकिन कुछ नहीं किया। इस पर अजय ने कहा कि मैने न सदन में न बाहर कभी घोषणा की ही नहीं। रिकेश ने कहा कि पांच वर्ष में एक रूपए का बजट अस्पताल को नहीं दिया भवन जर्जर हो चुका है। दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पर मंत्री जायसवाल ने कहा कि सुपेला में सौ बिस्तर अस्पताल बनाया जाएगा।