रायपुर। राजधानी के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में संचालित एच.डी.एफ.सी. बैंक में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां के ब्रांच मैनेजर ने पूर्व में पदस्थ मैनेजर पर धोखाधड़ी का FIR दर्ज कराया है। बैंक के पूर्व आपरेशन मैनेजर नितिन देवांगन ने 2020 से 23 तक अपने कार्यकाल के दौरान 6 खाता धारकों के बगैर सूचना दिन चेक के माध्यम से 82.83 लाख का गबन किया था।

रूपये उड़ाने के लिए अपनाया ये तरीका
पुलिस में दर्ज फिर के मुताबिक ब्रांच मैनेजर रविस साह ने बताया कि वह एचडीएफसी बैंक के देवेंद्र नगर शाखा में ब्रांच मैनेजर के पद पर 2024 से कार्यरत है। पूर्व में बैंक के आपरेशन मैनेजर नितिन देवांगन ने 2020 से 23 के बीच 6 खाता धारकों के बैंक चेक का कूटरचित तरीके से उपयोग कर उनके माध्यम से अपने अलग खाता में 82.83 लाख रूपए का आहरण कर उसका निजी उपयोग किया।
खाताधारकों की शिकायत पर खुला मामला
इस संबंध में ग्राहकों द्वारा बैंक में शिकायत किये जाने के बाद जांच पड़ताल किया गया। जिसमें नितिन देवांगन के द्वारा खुद ही शिव कुमार अग्रवाल एचयुएफ के खाता अंतर्गत चेक बुक जारी करने की रिक्वेस्ट करवाई गई तथा चेक बुक को बैंक शाखा मे मंगवाया गया था। इस चेक बुक से नितिन ने ट्रांजेक्शन किया था। चेक बुक संबधित कोई भी एंट्री बैक के सिस्टम मे जानबूझ कर नही दिखाई गई ।
निलंबन के बाद जमा कराई इतनी रकम
ग्राहक शिव कुमार अग्रवाल तथा अन्य 5 खातों से कुल 82,83,000/ रूपये की राशि का हेरफेर विभिन्न खातों मे बैंकिंग प्रक्रिया के विरुद्ध जाकर किया गया। जिसमें से कुछ राशि को नितिन के द्वारा स्वंय खर्च कर लिया गया।
बैंक में आडिट होने व दोषी पाये जाने पर नितिन देवांगन को निलंबित कर दिया गया। साथ ही उसे लिये गये रकम वापस करने हेतु समय दिया गया। जिसके बाद उसने मात्र 78,85,000/रूपये वापस कर शेष 3,98,000/रूपये वर्तमान समय तक न देकर धोखाधड़ी की, इस मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी नितिन देवांगन के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 60/25 धारा 316(5), 318(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
फ्रॉड मैनेजर को जगदलपुर से किया गया गिरफ्तार
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी नितिन देवांगन को जगदलपुर से गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी – नितिन देवांगन पिता जीवन दास देवांगन, उम्र 38 साल, निवासी 81 भगत सिंह गली, पथरागुड़ा, जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)।