रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के लगातार ऑपरेशन से नक्सलियों में भय का माहौल है। गुरुवार को अंड्री इलाके में हुई मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे जाने के बाद, रविवार को 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। सरेंडर करने वालों में AOB डिवीजन और तेलंगाना स्टेट कमेटी के सदस्य सहित कई प्लाटून मेम्बर शामिल हैं।

इन 22 नक्सलियों में से 6 पर कुल 11 लाख रुपये का इनाम था। उन्होंने CRPF के DIG देवेंद्र सिंह नेगी और ASP डॉक्टर यूलेण्डन यॉर्क के सामने सरेंडर किया। इस साल अब तक बीजापुर में 107 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

गुरुवार को 30 नक्सली मारे गए

बस्तर संभाग में गुरुवार को हुए बड़े ऑपरेशन में 30 नक्सली मारे गए थे। इसमें बीजापुर जिले में 26 और कांकेर जिले में 4 नक्सली ढेर हुए। इस दौरान एक जवान भी शहीद हुआ।

ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार बरामद

सूत्रों के मुताबिक, गंगालूर इलाके के अंड्री के जंगलों में नक्सलियों के बड़े कैडर की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया था। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, हालांकि जवान अभी भी ऑपरेशन स्थल पर तैनात हैं।

मुठभेड़ के दौरान AK-47, SLR, इंसास, 303 राइफल, 315 बोर गन, 12 बोर बंदूक और अन्य हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों का कहना है कि ऑपरेशन जारी रहेगा और नक्सलियों के खात्मे तक कार्रवाई होती रहेगी।