टीआरपी डेस्क। सारंगढ़ के धान उपार्जन केंद्र कोसीर में 94 लाख रुपये से अधिक की गड़बड़ी का मामला सामने आया है। कलेक्टर धर्मेश कुमार के आदेश पर गठित जांच समिति ने जब इस केंद्र की जांच की, तो 3043.22 क्विंटल धान की कमी पाई गई। इसकी कुल कीमत 94,33,982 रुपये आंकी गई है।

जांच समिति की रिपोर्ट

जांच दल में शामिल अधिकारियों में प्रकाश पटेल (नायब तहसीलदार, सारंगढ़), विद्यानंद पटेल (खाद्य अधिकारी, सारंगढ़), धनेन्द्र पटेल (सुपरवाइजर, अपेक्स बैंक, सारंगढ़) और बबली राय (वरिष्ठ सहायक, JIWA, सारंगढ़) शामिल थे। उनकी रिपोर्ट में बड़े पैमाने पर धान गबन का खुलासा हुआ।

चार के खिलाफ FIR दर्ज

इस मामले में धान उपार्जन केंद्र कोसीर के प्रभारी प्रबंधक सह ऑपरेटर राहुल टंडन, फड़ प्रभारी सह बरदाना प्रभारी दिला राम टंडन, अध्यक्ष सुखराम अनंत और धान आवक प्रभारी श्याम कुमार जांगड़े के खिलाफ शासन की संपत्ति की चोरी और वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा है।

इन चारों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4), 316(5) और 3(5) के तहत कोसीर थाना में मामला दर्ज किया गया। प्रशासन ने इस राशि को भू-राजस्व की भांति व्यक्तिगत रूप से वसूलने की अनुशंसा की है।